सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले भी बनते है अधिकारी: एसडीएम
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। विकास खंड के कड़ा के कंपोजिट विद्यालय सौंरई बुजुर्ग में बुधवार को विद्यालय परिसर में विद्यालय प्रबंध समिति व अभिभावक शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम सिराथू योगेश कुमार गोंड ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ किया। बैठक आयोजन की रूपरेखा विद्यालय के शिक्षक अजय कुमार साहू ने बताया कि यह बैठक समय समय पर अभिभावकों व शिक्षकों के बीच बेहतर सामंजस्य और बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता व विद्यालय विकास को लेकर आयोजित की गई जिसमें विद्यालय में अध्ययरत सभी बच्चों के अभिभावकों व विद्यालय प्रबंध के सदस्यों को आमंत्रित कर विचार विमर्श कर उसका हल निकालने के लिए रखी जाती है। बैठक में उन्होंने बच्चों के नियमित उपस्थिति, शत प्रतिशत नामांकन, डीबीटी, आधार कार्ड, प्रथम सत्र परीक्षा आकलन सहित कई बिंदुओं को रखते हुए चर्चा परिचर्चा व अभिभावकों से संवाद स्थापित किया। इसके बाद मुख्य अतिथि एस डी एम सिराथू ने अभिभावकों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि आज में जिस मुकाम पर हूं मेरी भी प्रारंभिक शिक्षा ऐसे ही सरकारी स्कूल में हुई है जहां पर बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कुशल व ट्रेंड शिक्षकों के द्वारा प्रदान की जाती है। इसके साथ ही विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को शासन की तरफ से मिलने वाली सुविधाएं पुस्तक और डीबीटी के माध्यम से ड्रेस, स्वेटर, बैग, जूता मोजा, स्टेशनरी के लिए धनराशि अभिभावकों के खाते में प्रेषित की जाती है। इसके साथ ही एम डी एम स्वादिष्ट और गरमागरम भोजन मीनू के अनुसार बच्चों दिया जाता है। ऐसे में सभी अभिभावक अपने अपने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रतिदिन विद्यालय भेजे जिससे छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने में आसानी हो सके। उन्होंने कहा जिस प्रकार मैं एक सरकारी स्कूल में शिक्षा प्राप्त पर इस मुकाम पर पहुंचा हूं विद्यालय विद्यालय में पढ़ने वाला प्रत्येक छात्र प्रतिभावान है और वह शिक्षा प्राप्त कर बड़े से बड़े अधिकारी के पद पर पहुंच सकता है। बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने की आवश्यकता है जिसमें अभिभावक और शिक्षक दोनों एक दूसरे की कड़ी है जिनके प्रयास से बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होना निश्चित है। बैठक में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रूपा साहू, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष गीता देवी, उपाध्यक्ष राधा देवी, शिक्षिका राठौर शशि देवी, शिवम केसरवानी सहित समस्त स्टाफ व 272 अभिभावक उपस्थित रहे।
