जनपद न्यायालय प्रयागराज में नियुक्त वाहन चालक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के लिए ग्रीष्मकालीन वर्दी की आपूर्ति हेतु निविदा आमंत्रित

जनपद न्यायालय प्रयागराज में नियुक्त वाहन चालक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के लिए ग्रीष्मकालीन वर्दी की आपूर्ति हेतु निविदा आमंत्रित

भरी हुई निविदायें केन्द्रीय नजारत जनपद न्यायालय, प्रयागराज में 23 दिसंबर अपराह्न 4:30 बजे तक प्रस्तुत की जा सकती हैं

आदर्श सहारा टाइम्स

प्रयागराज । अध्यक्ष क्रय समिति/विशेष न्यायाधीश, ई०सी०एक्ट, प्रयागराज श्री राहुल सिंह-I ने बताया है कि जनपद न्यायालय, प्रयागराज में नियुक्त वाहन चालक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण के लिए ग्रीष्मकालीन वर्दी क्रमशः पुरुष कर्मियों हेतु 02 पैण्ट टेरीकाट (शूटिंग कपडे में), 04 बुशर्ट पूरी बांह-टेरीकाट (शूटिंग कपडे में) एवं महिला कर्मियों हेतु 02 साडी टेरीकाट, 02 ब्लाउज टेरीकाट एवं 02 पेटीकोट सूती सिली हुई (प्रतिकर्मी के लिए अधिकतम निर्धारित मूल्य रुपए 1020.00 के अंतर्गत) तथा 02 साफा 18 मीटर प्रति (सूती कपडे में), की आपूर्ति के सम्बन्ध में पंजीकृत डीलर जो ब्लैक लिस्टेड न हों, से सील्ड बन्द निविदायें पुनः दिनांक 23.12.2025 अपरान्ह 4.30 बजे तक आमंत्रित की जाती हैं। भरी हुई निविदायें, केन्द्रीय नजारत, जनपद न्यायालय, प्रयागराज में जरिये डाक/व्यक्तिगत रुप से प्रस्तुत की जा सकती हैं। निविदा प्रपत्र में वर्दी की दर (समस्त व्यय एवं कर सहित) के साथ वर्दी का नमूना संलग्न करना एवं आपूर्ति का स्पष्ट उल्लेख किया जाना अनिवार्य है। प्राप्त निविदायें उक्त दिनांक को सायं 5.00 बजे क्रय समिति के समक्ष खोली जायेंगी। नियत तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त निविदा के सम्बन्ध में कोई विचार नहीं किया जायेगा। निविदा पर विचार करने का पूर्ण अधिकार मांगकर्ता के पास सुरक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *