जिलाधिकारी ने कंपोजिट विद्यालय चकसहनपुर एवं प्राथमिक विद्यालय एदिलपुर का किया आकस्मिक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने कंपोजिट विद्यालय चकसहनपुर एवं प्राथमिक विद्यालय एदिलपुर का किया आकस्मिक निरीक्षण

 

जिलाधिकारी ने बच्चों को अंग्रेजी की किताब पढ़वाकर एवं गणित के प्रश्न पूछकर, परखा शिक्षा की गुणवत्ता

 

आदर्श सहारा टाइम्स

कौशाम्बी । जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने आज कंपोजिट विद्यालय चकसहनपुर एवं प्राथमिक विद्यालय एदिलपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी द्वारा कंपोजिट विद्यालय,चकसहनपुर के निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक भैयालाल एवं सहायक अध्यापकगण सुदामा प्रसाद, नरेंद्र कुमार, गोरखनाथ मिश्र, अमर सिंह व प्रदीप चौधरी तथा शिक्षामित्र राजीव कुमार त्रिपाठी उपस्थित पाए गए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान विद्यालय में नामांकित 150 विद्यार्थियों के सापेक्ष 127 विद्यार्थी उपस्थित पाए जाने पर प्रधानाध्यापक से कहा कि अभिभावकों को प्रोत्साहित कर शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति के लिए प्रयास किया जाय। उन्होंने कक्षा-08 के बच्चों से अंग्रेजी की किताब पढ़वाकर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा, शिक्षा की गुणवत्ता ठीक पाई गई। इसके साथ ही उन्होंने कक्षा-02 के बच्चों से गणित में 02 अंकीय जोड़ पूछा,जिसको बच्चों ने सही हल किया। तत्पश्चात उन्होंने 02 अंकों की संख्याओं की पहचान कराई,जिसे बच्चों द्वारा आसानी से पहचान लेने पर बहुत अच्छा कहते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया। जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय एदिलपुर के औचक निरीक्षण के दौरान मध्यावकाश था तथा प्रधानाचार्य सहित 04 सहायक व 02 शिक्षामित्र उपस्थित पाए गए। विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति, जिसमें 129 नामांकन के सापेक्ष 107 बच्चे उपस्थित पाए गए। उन्होंने MDM में बने भोजन की गुणवत्ता की जांच की, जिसमें मीनू के अनुसार (सब्जी -चावल) बना था,जो ठीक पाया गया। उन्होंने
विद्यालय परिसर में इंटरलॉकिंग न होने पर खंड विकास अधिकारी को इंटरलॉकिंग कराए जाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *