सोशल मीडिया पर ‘धौंस’ जमाने के लिए गाली-गलौज भरे वीडियो वायरल, पुलिस बेखबर
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशांबी। जिले के युवाओं में सोशल मीडिया पर ‘वायरल’ होने की होड़ अब अपराध और अश्लीलता के रास्ते पर उतरती जा रही है। ताजा मामला मंझनपुर थाना क्षेत्र के देवखरपुर गांव से जुड़ा है, जहां एक युवक ने इंस्टाग्राम पर कौशांबी जिले का नाम लेकर खुलेआम गाली-गलौज से भरा वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में युवक अपने आपको ‘दमदार’ साबित करने के लिए अभद्र भाषा का खुलकर इस्तेमाल करता नजर आ रहा है। इस युवक की पहचान अंकित मौर्या कुमार के रूप में हुई है, जो सोशल मीडिया पर अपनी दबंगई दिखाने के लिए आए दिन इस तरह के वीडियो अपलोड करता है
स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने इस वायरल वीडियो पर कड़ा ऐतराज जताया है और इसे जिले की छवि को धूमिल करने वाला बताया है। लोगों का कहना है कि यदि ऐसे मामलों पर तुरंत कार्रवाई नहीं की गई, तो अन्य युवक भी इस राह पर चल पड़ेंगे और माहौल पूरी तरह बिगड़ जाएगा। वहीं पुलिस प्रशासन अब तक मामले से बेखबर नजर आ रहा है। ना कोई मुकदमा दर्ज हुआ, ना ही युवक से पूछताछ की गई। अब सवाल उठता है—क्या सोशल मीडिया पर अपराधियों के लिए खुली छूट है? क्या कानून-व्यवस्था केवल दिखावे तक सीमित है? जिला प्रशासन और साइबर सेल से मांग की जा रही है कि तत्काल इस मामले का संज्ञान लेकर आरोपी युवक पर सख्त कार्रवाई की जाए और सोशल मीडिया पर फैल रहे इस तरह के वीडियो पर रोक लगाई जाए।
