चलती टैक्सी से मोबाइल झपट कर फरार हुए बाइक सवार, पिपरी पुलिस बनी तमाशबीन

चलती टैक्सी से मोबाइल झपट कर फरार हुए बाइक सवार, पिपरी पुलिस बनी तमाशबीन

आदर्श सहारा टाइम्स

 

कौशांबी । जिले में अपराध बेलगाम हो चुके हैं, और पुलिस नाम की व्यवस्था बस दिखावे भर की रह गई है। ताजा उदाहरण पिपरी थाना क्षेत्र में सामने आया, जहां दिनदहाड़े महिला से मोबाइल झपट कर बाइक सवार बदमाश फरार हो गया, और पिपरी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रह गई।

घटना आज दिनांक 21 जुलाई 2025 की है। ग्राम पचासा मजरा गेरिया खालसा निवासी राम प्रकाश की पुत्री रिंकी अपनी चाची को इलाज के लिए टैक्सी से प्रयागराज ले जा रही थी। करीब सुबह 11 बजे, जैसे ही वह नईम मिया के पुरवा के पास पेट्रोल पंप के करीब पहुंची, एक बाइक सवार झपटमार ने फिल्मी अंदाज में चलती गाड़ी से उसका मोबाइल फोन छीन लिया और पलक झपकते ही फरार हो गया।
मोबाइल छीनैती से जुड़ी इस वारदात की सूचना तत्काल चायल चौकी पुलिस को दी गई, लेकिन हमेशा की तरह पुलिस की लापरवाही और निष्क्रियता सामने आ गई। घंटों बीत गए, न एफआईआर दर्ज हुई, न ,और न ही कोई सुराग जुटाया गया। लेकिन अफसोस, पिपरी पुलिस अब ‘कागजी पहरेदार’ बनकर रह गई है — अपराध हो या शिकायत, न संवेदनशीलता है, न तत्परता। जब दिन के उजाले में, भीड़भाड़ वाले इलाके में, एक महिला के साथ इस तरह की वारदात हो सकती है, तो गांव-कस्बों और सुनसान रास्तों का अंदाजा लगाया जा सकता है। क्या पुलिस ने अपराधियों को पिपरी क्षेत्र में खुली छूट दे रखी है? या फिर उसकी भूमिका खुद संदिग्ध हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *