स्वतंत्रता दिवस पर अमर शहीद विनोद भारती को श्रद्धांजलि
अमिलिया कलां में युवाओं ने शहीद के सम्मान में किया ध्वजारोहण, सैकड़ों लोग हुए शामिल
आदर्श सहारा टाइम्स
उरुवा, प्रयागराज।प्रयागराज के अमिलिया कलां में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सशस्त्र सेना बल के अमर शहीद विनोद भारती के सम्मान में विशेष ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ‘एक ध्वजारोहण शहीद के नाम’ कार्यक्रम में ग्राम सभा के साथ आसपास के गांवों के युवा भी शामिल हुए।
कुछ वर्ष पूर्व ड्यूटी के दौरान शहीद हुए विनोद भारती की याद में आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय लंबी कूद खिलाड़ी चंद्रशेखर भारती ने युवाओं को शहीद के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। समाजसेवी शैलेश बागी ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि कठिन संघर्ष के बाद देश को आजादी मिली है।
कार्यक्रम के दौरान ‘विनोद भईया अमर रहे’ के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित युवाओं ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद विनोद भारती की शहादत ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे गांव को गौरवान्वित किया है।
