रामनगर में खड़े ट्रक से भिड़ा बाइक सवार हुई मौत, मचा कोहराम
आदर्श सहारा टाइम्स
उरुवा, प्रयागराज। मेजा थाना सिरसा चौक के अंतर्गत डोरवा मोड़ पेट्रोल टंकी के पास बाइक सवार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से जा टकराकर हुआ गंभीर रूप से घायल हो गया। आनंद पालन में ग्रामीणों ने सीएससी रामनगर ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मेजा थाना क्षेत्र सिरसा चौकी अंतर्गत बगहा गांव निवासी संजय पटेल 45 वर्षीय पुत्र स्व: लालजी पटेल शुक्रवार की शाम किसी काम से रामनगर बाजार गया हुआ था। ग्रामीणों ने देखा कि युवक खड़ी ट्रक के पास घायल अवस्था में पड़ा मिला पास में ही उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त पड़ी थी। राहगीरों ने पुलिस को खबर दी। एम्बुलेंस बुलाकर पीआरवी पुलिस की मदद से उसे सीएचसी रामनगर पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सिरसा चौकी प्रभारी मैं फोर्स मौके पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटे। घर में परिजनों का रो-रो कर बुरा। हाल
