कड़ा धाम दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन ओवरटेक के चक्कर में पलटा 18 श्रद्धालु घायल
ओवरलोड और तेज गति वाहनों पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है यातायात पुलिस
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के इमामगंज चौराहे के मनोहर गंज मोड के पास श्रद्धालुओं का तेज गति वाहन ओवरटेक करने के चक्कर में पलट गया है जिससे वाहन में सवार श्रद्धालु वाहन के नीचे दब गए घटना स्थल पर कोहराम मच गया है सूचना पाकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे हैं मामले की सूचना थाना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई है सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंची है घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलम चंद्र अस्पताल पहुंचाया गया है जहां अव्यवस्था के चलते मरीजों को इलाज नहीं मिल सका है दुर्घटना के बाद एक बार फिर पूरी यातायात व्यवस्था पर तमाम बड़े सवाल खड़े हो गए हैं कि श्रद्धालुओं का यह मालवाहक वाहन लगभग 35 सवारियों को लेकर सड़क पर कैसे फर्नाटा भर रहा था और प्रयागराज से लेकर कौशांबी तक की यातायात पुलिस तमाशबीन बनी रही 35 सवारियों को लेकर के जा रहे श्रद्धालुओं के इस छोटा हाथी मालवाहक वाहन को यदि बीच रास्ते में पुलिस द्वारा रोक लिया जाता तो शायद दुर्घटना ना होती इस दुर्घटना के बाद एक बार फिर पूरी यातायात व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं ।
जानकारी के मुताबिक प्रयागराज जनपद के खटांगी गांव से छोटा हाथी मालवाहक वाहन में 35 श्रद्धालु सवार होकर के सिद्ध पीठ कड़ा धाम शीतला माता के दर्शन के लिए शुक्रवार की सुबह जा रहे थे जैसे ही श्रद्धालुओं का माल वाहक संदीपन घाट थाना क्षेत्र के इमामगंज चौराहे के मनोहर गंज मोड के पास पहुंचा दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में वाहन चालक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया वाहन के पलटते ही वाहन में सवार श्रद्धालु उसके नीचे दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर कोहराम मच गया घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सड़क किनारे पलटे मालवाहक को सीधा करवा करके वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला मामले की सूचना थाना पुलिस और एंबुलेंस को दी है इस हादसे में 18 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं किसी का हाथ टूट गया है तो किसी का पैर टूट गया है तो किसी का सर फट गया है घटनास्थल पर कोहराम मचा हुआ है मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलम चंद्र में भर्ती कराया है डॉक्टर के न रहने से वहां घायलों को इलाज नहीं मिल सका है पूरे अस्पताल में आव्यवस्था का आलम रहा है
सड़क दुर्घटना में विजय कुमार पुत्र हरजीवन लाल फुलनगर फुलवा थाना पिपरी वा रीता पत्नी विजय कुमार वा मीरा पत्नी प्रभुलाल निवासी खटांगी वा राधिका पुत्री पितई लाल विलासपुर थाना पिपरी वा सरीता पत्नी गोलई निवासी खटांगी वा अभिषेक कुमार पुत्र शिव लाल खटांगी वा निहाली पुत्र राकेश वा प्रेमचंद पुत्र स्वर्गीय रामदास वा शंकर लाल पुत्र हरिलाल वा विमला देवी पत्नी प्रेमचंद वा रंजीत पुत्र फूलचंद वा मंजू पत्नी सत्यनरायण वा सविता पत्नी शंकर लाल वा राज पुत्र भैयालाल वा गुलफूल पुत्र प्रेमचन्द वा नेहा पुत्री चंद्रबली वा बबिता पत्नी चंद्रबली वा राम औतार पुत्र स्वर्गीय रामचरन सड़क हादसे में घायल हो गए हैं जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलामचंद में इलाज न मिलने के बाद जिला अस्पताल भेजा गया है।
