विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशांबी। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के आषाढ़ा पुलिस चौकी अंतर्गत नुसरुल्लापुर गांव में बुधवार को रात्रि को संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता महिला की मौत हो गई है परिजनों का कहना है कि साड़ी का फंदा बनाकर विवाहिता ने कमरे के अंदर चुल्ले से फांसी लगा लिया जिससे उसकी मौत हो गई है हालांकि ग्रामीणों के बीच तमाम तरह की चर्चाएं व्याप्त है महिला की मौत के पहले उसके पति और ससुरालियों से विवाहिता का झगड़ा हुआ था और महिला को कायदे से मारा पीटा गया था झगड़ा के बाद महिला ने आत्महत्या किया है या फिर विवाहिता की हत्या कर उसके शव को फंदे से लटकाकर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है यह तो बड़ी जांच का विषय है मौत के पहले महिला से झगड़ा करने वाले उसके ससुराल के लोग तो महिला की आत्महत्या की कहानी ही बताएगा मामले की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस फोर्स के साथ पश्चिम शरीरा थाना अध्यक्ष हरीश तिवारी घटना स्थल पर पहुंचे हैं और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। जानकारी के मुताबिक पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के नुसरुल्लापुर गांव निवासी रीना देवी उम्र लगभग 30 वर्ष पत्नी राममगन की बुधवार की रात्रि में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है रीना देवी अपने पीछे अपने 6 वर्ष के बच्चे प्रिंस और डेढ़ साल के छोटे बच्चों को छोड़कर इस दुनिया से चली गई है उसकी शादी 8 वर्ष पहले हुई थी लेकिन शादी के बाद से ही उसका दांपत्य जीवन दुख से भरा रहा परिवार के लोगों ने बताया कि अपने घर के कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर उसने फांसी लगा लिया है जिससे मौत हो गई है लेकिन ससुरालियों की बातों पर संदेह उत्पन्न हो रहा है जबकि मौत के पहले घर में घंटों विवाहिता के साथ उसके ससुराल के लोगों ने लड़ाई झगड़ा किया उसकी पिटाई किया है पिटाई के दौरान महिला की मौत हो गई या फिर पिटाई से प्रताड़ित होकर उसने आत्महत्या किया है यह तो पुलिस की बड़ी जांच का विषय है घटना बुधवार की आधी रात को बताई जाती है हालांकि महिला की मौत के मामले में गांव में तमाम तरह की चर्चाएं हो रही है दांपत्य जीवन में विवाद चल रहा था और पति-पत्नी के बीच कोई तीसरा भी आ चुका था जिससे आए दिन झगड़ा होता था घटना की सूचना थाना पुलिस को मिली तो मौके पर पुलिस पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल में जुटे ।
