समाधान दिवस में नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से सुनी फरियादियों की समस्याएं

नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से सुनी फरियादियों की समस्याएं

 

आदर्श सहारा टाइम्स

कौशाम्बी। संदीपन घाट थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस में 30 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं। इन शिकायतों में भूमि विवाद, आपसी झगड़े और सीमांकन से जुड़े मामले प्रमुख थे नायब तहसीलदार सौरभ सिंह और थाना प्रभारी शशिकांत मिश्रा ने संयुक्त रूप से फरियादियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने राजस्व और पुलिस अधिकारियों को शिकायतों के त्वरित और निष्पक्ष निस्तारण के निर्देश दिए इस अवसर पर उपनिरीक्षक  प्रकाश यादव, कानूनगो सरफराज अहमद और लेखपाल रितेन्द सिंह, ज्ञानसिंह पाल, पदमेश शुक्ला, चन्द्र भूषण, सुधांशु सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने कई मामलों में मौके पर ही आवश्यक कार्रवाई की और संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए नायब तहसीलदार सौरभ सिंह ने बताया कि समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य आमजन की समस्याओं का समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से हल करना है। थाना प्रभारी शशिकांत मिश्रा ने कानून-व्यवस्था से संबंधित मामलों में त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया समाधान दिवस में बड़ी संख्या में फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। उन्होंने प्रशासन द्वारा समस्याओं को गंभीरता से सुने जाने और समाधान के प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *