बाइक सवार कार से टकराए बाइक सवार महिला की मौत पति की हालत गंभीर, मचा सनसनी
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशांबी। करारी थाना क्षेत्र के मोअज्जम गेट के पास शनिवार की दोपहर बाइक सवार दंपति को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी हैं इस दुर्घटना में पत्नी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है और पति गंभीर रूप से घायल है दुर्घटना देखकर आसपास से लोग मौके पर पहुंचे मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है और मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
जानकारी के मुताबिक सराय अकिल थाना क्षेत्र के इसीपुर गांव निवासी रामराज पाल अपनी पत्नी मीना देवी को बाइक में लेकर उसका इलाज कराने कल्याणपुर जा रहे थे जैसे ही बाइक सवार करारी थाना क्षेत्र के मोअज्जम पुर गेट के पास पहुंचे तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार दंपति सड़क पर गिर पड़े हैं इस दुर्घटना में महिला मीना देवी की दर्दनाक मौत हो गई है और पति रामराज पाल गंभीर घायल है आसपास के लोगों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी है पुलिस ने मौके में पहुंचकर घायल पति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस प्रशासन जांच पड़ताल में जुटी।
