उरुवा में पशु आरोग्य शिविर का आयोजन, ग्रामीणों को मिली निःशुल्क उपचार व परामर्श सुविधा
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा ,प्रयागराज । पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक दिवसीय खंड स्तरीय पशु आरोग्य शिविर मेला का आयोजन विकासखंड कुरुवा के अंतर्गत न्याय पंचायत उपरौड़ा ग्राम सभा लोहारी में किया गया। इस मेले का आयोजन पशुपालन विभाग के सौजन्य से किया गया, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों पशुपालकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौ पूजन कर की उपस्थिति में हुआ। उन्होंने बताया कि ऐसे मेलों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं को संक्रामक रोगों से बचाना, उनके स्वास्थ्य की जांच करना और पशुपालकों को आधुनिक पशुपालन तकनीकों की जानकारी देना है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ पशु ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, इसलिए समय-समय पर उनके टीकाकरण और उचित देखभाल जरूरी है।
शिविर में पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा गाय, भैंस, बकरी और बछड़ों का मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही कई बीमार पशुओं का उपचार किया गया और दवाइयां निःशुल्क वितरित की गईं। पशुपालकों को रोग नियंत्रण, चारा प्रबंधन, दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के उपाय और पशुओं के टीकाकरण की जानकारी भी दी गई।
पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह शिविर सरकार की योजना के तहत पूरे जिले में आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि हर पशुपालक तक सुविधा पहुंच सके। ग्रामीणों ने विभाग के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन से गांवों में पशुधन की देखभाल और उत्पादन दोनों में सुधार होगा।
मेले में बड़ी संख्या में पशुपालक, ग्राम प्रधानप्रतिनिधि सुरेश चन्द्र यादव,रमेश चन्द्र डॉ लक्ष्मीशंकर डॉ मुकेश डॉ परमेश्वर यादव डॉ रामेश्वर, सभी पैरावेट संतोष तिवारी अखिलेश यादव बबोल शमशेर और स्थानीय लोग श्याम बिहारी राम कमल चंद सतीश जगदीश प्रसाद राम प्रकाश श्री कृष्ण प्रेमचंद फूलचंद अनिल सुशील प्रमोद आशु मनीष आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और अंत में अधिकारियों ने पशुपालकों को नियमित रूप से अपने पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराने की अपील की।
