मेजा क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केंद्रों व आयुष्मान मंदिरों का मंडलीय टीम ने स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायजा

उप स्वास्थ्य केंद्रों व आयुष्मान मंदिरों का मंडलीय टीम ने स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायजा

आदर्श सहारा टाइम्स

मेजा,प्रयागराज। उप स्वास्थ्य केंद्रों व आयुष्मान मंदिरों का मंडलीय टीम ने स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायजा ।
मण्डलीय टीम ने मेजा विकास खंड के विभिन्न उप स्वास्थ्य केंद्रों और आयुष्मान मंदिरों का किया निरीक्षण । टीम ने मौके पर मौजूद मरीजों से इलाज, दवाइयों व अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली, साथ ही केंद्रों पर उपलब्ध संसाधनों की स्थिति की जानकारी जुटाई। डॉ वेदप्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में मेजा पहुंची मण्डलीय टीम ने सबसे पहले सलैया गांव का निरीक्षण किया। इसके बाद टीम सिलौधी, लूतर, जानकीगंज होते हुए भटौती पहुंची।
निरीक्षण के दौरान टीम के साथ मौजूद सीएचसी मेजा के अधीक्षक डॉ समीम अख्तर ने बताया कि मण्डलीय टीम दो दिनों तक विकास खंड मेजा में रहकर उप स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाओं और सुविधाओं की जांच करेगी। उधर, टीम के निरीक्षण की सूचना मिलते ही उप स्वास्थ्य केंद्र सिरसा में साफ-सफाई का अभियान तेज हो गया। परिसर में उगी झाड़ियों को कटवाया गया और लंबे समय से जमी गंदगी को साफ कराया गया। स्थानीय लोगों ने अचानक हुई साफ-सफाई पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यदि इसी तरह नियमित निरीक्षण होता रहे तो न सिर्फ स्वच्छता, बल्कि अन्य व्यवस्थाएं भी बेहतर हो सकती हैं जिससे ग्रामीणों को और सुविधा मिल सके स्वास्थ्य विभाग द्वारा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *