शिक्षा विरोधी है सूबे की भाजपा सरकार, सोमदत्त सिंह
आदर्श सहारा टाइम्स
कोरांव ,प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के दिशा निर्देश पर प्राथमिक विद्यालयों के विलय किए जाने के विरोध में विधानसभा कोरांव में सपाइयों ने कोरांव तहसील में विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए उपजिलाधिकारी कोरांव संदीप तिवारी को एक सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।इस मौके पर सपा नेता सोमदत्त सिंह पटेल विधानसभा अध्यक्ष समाजवादी पार्टी एवं जिला पंचायत सदस्य प्रयागराज ने कहा कि सूबे की भाजपा सरकार शिक्षा विरोधी है और यह नहीं चाहती कि गरीबों के बच्चे विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर शिक्षित बने।सरकार पाठशाला से ज्यादा मधुशाला पर ध्यान केंद्रित कर रही है यदि सरकार अपने मनमाने पूर्ण तानाशाही फैसले को तत्काल वापस नहीं लेती है समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतर कर आंदोलन को बाध्य होगी।इस मौके पर मुख्य रूप से राजेश पांडे रविंद्र जैसल मेहताब खान विनय सोनकर अनूपा आदिवासी यादवेंद्र अहीर नौशाद अंसारी मंगलदेव कोल रामानुज यादव राहुल सिंघानिया दिनेश पटेल शिवमंगल सिंह शिवदानी पाल महेंद्र यादव राजकुमार कोल दीपक पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।
