राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड का 44 वें स्थापना दिवस पर एक पेड़ माँ के नाम लगाकर किया शुभारंभ

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड का 44 वें स्थापना दिवस पर एक पेड़ माँ के नाम लगाकर किया शुभारंभ

एक पेड़ माँ के नाम सावन में हरियाली का प्रतीक है :अनिल शर्मा

 

आदर्श सहारा टाइम्स

प्रयागराज। सोमवार राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड का 44 वें स्थापना दिवस समारोह अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान का आयोजन बी-पैक्स सुरवल साहिनी, शंकरगढ़ में किया गया। इस अवसर पर देश भर में सहकारी क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गईं। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में, नाबार्ड ने एक पेड़ माँ के नाम हरियाली बढ़ाना है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति अनिल शर्मा, जिला विकास प्रबन्धक, प्रयागराज, नाबार्ड ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के महत्व के बारे में सहभागियों को जागरूक करते हुए सरकार द्वारा चलाईं जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में किसानों के मध्य सहकारिता संबन्धित अनेक विचार रख उस पर परिचर्चा किया। विवेक कुमार यादव, सहायक आयुक्त एवं सहायक रजिस्ट्रार सहकारिता, प्रयागराज ने सरकार से समृद्धि संबन्धित विषयों पर चर्चा की। कार्यक्रम में इलाहाबाद जिला सहकारी बैंक, प्रयागराज के उप महाप्रबंधक धर्मेंद्र सिंह ने बैंक के प्रगति की चर्चा एवं सहकारिता को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया।
कार्यक्रम के दौरान मनी प्रकाश मिश्रा, जिला अग्रणी प्रबन्धक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने सहभागियों को वित्तीय साक्षरता, डिजिटल धोखाधड़ी इत्यादि विषयों का महत्व समझाया एवं उचित सावधानी की सलाह दिया।वित्तीय साक्षारता से संबन्धित अन्य पहलुओं पर वित्तीय साक्षारता केंद्र के प्रभारी सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव ने भी वित्तीय साक्षारता एवं वित्तीय समावेशन पर किसानो को जागरूक किया।
इस अवसर पर नाबार्ड ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई कि वह सहकारी क्षेत्र के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने, ग्रामीण आजीविका को सशक्त करने और सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा।
कार्यक्रम में लल्लन सिंह, ए.डी.ओ.हरेन्द्र प्रबन्धक इलाहाबाद जिला सहकारी बैंक प्रयागराज, राज नाथ सिंह, अध्यक्ष बी-पैक्स, हजारी लाल, सचिव बी-पैक्स, आवोक इंडिया के प्रतिनिधि सहित अन्य लोग उपास्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *