उदहिन खुर्द साधन सहकारी समिति में धान क्रय केंद्र खोले जाने की मांग को लेकर अपर जिलाधिकारी को सौंपा मांगपत्र
किसानो के हित में सिराथू ब्लॉक के सीमावर्ती क्षेत्र में खोला जाए धान क्रय केंद्र,अजय सोनी
आदर्श सहारा टाइम्स
आर्या शुक्ला
कौशाम्बी। समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने जिला प्रशासन कौशांबी से सिराथू ब्लॉक के सीमावर्ती क्षेत्र उदहिन खुर्द स्थित साधन सहकारी समिति में धान क्रय केंद्र खोलने की मांग को लेकर अपर जिलाधिकारी कौशांबी शालिनी दिवाकर को सोमवार को एक मांगपत्र सौंपा है।
इस अवसर पर अजय सोनी ने बताया कि सिराथू ब्लॉक के सीमावर्ती गांवों में धान क्रय केंद्र न होने से किसानो को धान बिक्री करने में भारी दिक्कत होती है। इसका फायदा बिचौलिए उठाते हैं और किसानो का आर्थिक शोषण करते हैं। आगे कहा कि साधन सहकारी समिति उदहिन खुर्द के पड़ोस में ही मोंगरी का ताल स्थित है जहां भारी मात्रा में धान का उत्पादन किया जाता है। साथ ही सिराथू ब्लॉक के दक्षिणी क्षेत्र के दर्जनों गांवों में धान का भारी उत्पादन होता है जबकि इस क्षेत्र में एक भी धान क्रय केंद्र नही है।
इसी के साथ अजय सोनी ने बताया कि अभी हाल ही में साधन सहकारी समिति उदहिन खुर्द में गेहूं क्रय केंद्र खोला गया था जिसमे किसानो द्वारा पर्याप्त मात्रा में गेहूं विक्रय किया गया था। ऐसे में अब अगर उक्त केंद्र में धान क्रय केंद्र खोल दिया जाए तो क्षेत्रीय किसानो को धान बिक्री करने में सहूलियत होगी जिससे उनको आर्थिक लाभ होगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कौशांबी शालिनी दिवाकर ने उक्त मांगपत्र में समुचित कार्रवाई हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी को आदेशित किया। इस अवसर पर अनिल कुमार, राजेश गौतम, पप्पू यादव आदि मौजूद रहे।
