प्रयागराज में हाथ में कैंडल लेकर LPG वितरकों ने किया प्रदर्शन
आदर्श सहारा टाइम्स
प्रयागराज। एलपीजी गैस वितरकों ने बुधवार को हाथों में कैंडल लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। वितरक लंबे समय से होम डिलीवरी शुल्क और सेवा प्रभार को लेकर आंदोलनरत हैं। उनका कहना है कि लगातार बढ़ती महंगाई के चलते अब बचत नहीं हो पा रही है, जबकि वर्तमान कमीशन से खर्च भी पूरे नहीं हो रहे।वितरकों ने सरकार से प्रति सिलिंडर ₹150 कमीशन किए जाने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि इस मांग को लेकर पूरे देश में आंदोलन चल रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.एल. शर्मा के नेतृत्व में देशभर के वितरक एकजुट होकर अपनी बात सरकार तक पहुंचा रहे हैं । स्थानीय वितरक विनोद सिंह ने कहा कि “हम विरोध नहीं कर रहे, बल्कि आंदोलन के माध्यम से अपनी मांग सरकार के समक्ष रख रहे हैं।”वितरकों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें 6 नवंबर तक पूरी नहीं की गईं, तो वे लोडिंग बंद कर देंगे। इसके बाद भी समाधान न मिला तो देशभर के वितरक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक मिश्र, राडजीत सोनकत, कुलदीप कुमार, अरुन तिवारी सहित अन्य गैस एजेंसी के संचालक मौजूद रहे।
