मुक्त विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन

मुक्त विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन

आदर्श सहारा टाइम्स

प्रयागराज ।  उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में जन्मोत्सव पखवाड़े के अन्तर्गत बुधवार को स्वास्थ्य विज्ञान विद्या शाखा के निर्देशन में स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत्यकाम ने फीता काटकर किया।
इस आयोजन में विभिन्न प्रतिष्ठित चिकित्सक दलों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जिनमें आरोग्यम आयुर्वेद एवं पंचकर्म केंद्र, सूर्य प्रभा आयुर्वेद एवं पंचकर्म केंद्र,विनीता हॉस्पिटल, शांतिपुरम,आशा डेंटल हॉस्पिटल, आशीर्वाद होम्योपैथिक एवं डेंटल क्लीनिक, डॉ. यश फिजियोथेरेपी सेंटर से आए चिकित्सा विशेषज्ञों ने विश्वविद्यालय के निदेशकों, प्रभारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परामर्श एवं दिशा-निर्देश प्रदान किए। शिविर में स्वास्थ्य विज्ञान विद्या शाखा की प्रभारी प्रो. मीरा पाल, आयोजन सचिव अनुराग शुक्ला, योग चिकित्सा प्रभारी अमित सिंह, एक्यूप्रेशर चिकित्सा प्रभारी निकेत सिंह, आहार एवं पोषण विशेषज्ञ डॉ. जूमि सिंह आदि उपस्थित रहे। कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने स्वास्थ्य परीक्षण हेतु आए चिकित्सकों एवं उनकी टीम का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *