अजुहा से गाजे बाजे के साथ रवाना हुआ कावड़ियों का जत्था
आदर्श सहारा टाइम्स
अजुहा । नगर पंचायत अजुहा से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पवित्र श्रावण मास में भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए पचास कांवड़ियों का जत्था मंगलवार को रवाना हुआ।सभी शिव भक्त इंदिरा नगर मोहल्ले के सनई मंडी से सब्जी मंडी , शायरी माता , लाई मंडी, जीटी रोड होते हनुमान मंदिर पहुंच कर मंदिर में पूजा -आराधना कर टैक्सी से बाबा बैजनाथ धाम के लिए सिराथू रेलवे स्टेशन से रवाना हुए। इस दौरान डीजे व गाजे बाजे की धुन पर पूरा वातावरण हर हर महादेव व बोल बम के उद्घोष से गुंजायमान रहा। कावड़ियों के इस जत्थे में ऋषभ केसरवानी , मोहित अग्रहरि , वैभव टंडन , आदित्य सोनी , रितेश केसरवानी , तेजस्वी सोनी , प्रांशु अग्रहरि आदि लोगों का कस्बे के लोगों ने स्वागत कर उनके गंतव्य के लिए रवाना किया ।
