पूरे जिले की विद्युत सप्लाई धड़ाम आम जनता के बीच मचा हाहाकार

पूरे जिले की विद्युत सप्लाई धड़ाम आम जनता के बीच मचा हाहाकार

आदर्श सहारा टाइम्स

 

कौशांबी। बिजली विभाग के लापरवाही के चलते पूरे जिले के बिजली सप्लाई की व्यवस्था खराब हो चुकी है पूरे जिले के लाखों उपभोक्ता बिजली की समस्या से परेशान हो गए हैं लेकिन सरकार से लेकर मंत्री तक आम जनता की समस्या को सुनकर उसका समाधान करने को तैयार नहीं दिखाई पड़े और बिजली विभाग के अधिकारी तो पूरी तरह से तानाशाह हो चुके हैं गर्मी के महीने में आम जनता व्याकुल हो रही है लेकिन विद्युत सप्लाई की व्यवस्था को सुधार करने के लिए अधिकारी तैयार नहीं दिखाई पड़ रहे हैं जिससे दिनों दिन जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा है और कभी भी जनता का आक्रोश सड़क पर उतर सकता है अधिकारियों की तानाशाही और नेताओं की मनमानी के चलते पूरे जिले की जनता बिजली की समस्या से जूझ रही है पूरे जिले में बिजली की कटौती से आम जनता गर्मी में परेशान है लेकिन उसके बाद बिजली की व्यवस्था में नहीं सुधार हो रही है कोई शिकायत सुनने वाला नहीं है।

चायल तहसील क्षेत्र के बलीपुर टाटा गांव में 24 घंटे बीत जाने बाद भी बिजली कटौती की समस्या का समाधान नहीं हो पाया मामले की शिकायत ग्रामीणों ने ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री से लेकर विद्युत विभाग के एमडी तक से की लेकिन उसके बाद भी केवल ट्विटर में जवाब सवाल हुआ है समस्या का समाधान नहीं हुआ है विद्युत उपभोक्ता योगी सरकार से पूछ रही है कि क्या यहीं अच्छे दिन हैं अगर यही अच्छे दिन हैं तो हमें अच्छे दिन नहीं चाहिए जहां पूरा गांव उमस भरी गर्मी में रहने को मजबूर हैं। बिजली विभाग के अधिकारी खुद तो एसी में सोते हैं और ग्रामीण उपभोक्ता इस तरह की उमस भरी गर्मी में रात भर मच्छर के सहारे रात गुजारते हैं संबंधित चरवा उपकेंद्र के जेई बलवंत राम भारती फोन पर बात करना तो दूर फोन नहीं उठाते हैं क्या 5000 आबादी वाला गांव उमस भरी गर्मी में तिल तिल मरते रहेगी ट्विटर पर जनता की शिकायत के बाद प्रबंध निदेशक ने जिले के विद्युत अधिकारी को निर्देशित किया कि कृपया प्राप्त शिकायत पर कार्यवाही करें एवं शिकायत निस्तारण के बाद उपभोक्ता को ट्विटर एक्स के माध्यम से अवगत कराएं। लेकिन प्रबंध निदेशक के निर्देश के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ जिससे विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का अंदाजा लगाया जा सकता है।

ट्विटर पर शिकायत के बाद विभाग के अधिकारियों ने केवल ट्विटर पर सवाल जवाब शुरू कर दिया है कि महोदय बिजली से संबंधित समस्या के लिए अपना कॉन्टेक्ट नंबर, पता एवं सम्बंधित सबस्टेशन का नाम सूचित करें जिससे आपसे संपर्क कर आपकी समस्या का उचित निराकरण कराया जा सके। अधिकारियों के ट्विटर पर सवाल जवाब के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है चायल तहसील के बलीपुर टाटा गांव मे 5000 की आबादी होने के बावजूद भी आए दिन बिजली की समस्या से जनता जूझ रहा है जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी अपने कर्तव्यो से पल्ला झाड़ रहे है जिससे योगी सरकार की किरकिरी हो रही है बिजली विभाग के प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष तक केवल शिकायतकर्ता का परिचय उनका मोबाइल नंबर जानने तक परेशान हैं व्यवस्था खराब करने वाले अधिकारियों को दंडित नहीं करते और व्यवस्था में सुधार नहीं करते जिससे बिजली विभाग की दुर्दशा से परेशान जनता आने वाले दिनों में भाजपा को करारा जवाब देगी बालीपुर टाटा गांव के अकेले समस्या नहीं है जनपद मुख्यालय मंझनपुर तक में बिजली की समस्या लगातार बनी हुई है एक फेस बिजली की कटौती प्रतिदिन रात में 10:00 बजे के बाद कर दी जाती है आम जनता रात भर तड़पती रहती है बिजली के बिल की वसूली में तो अधिकारी आगे दिखाई पड़ रहे हैं लेकिन उसके बाद बिजली की सप्लाई देने में बिजली विभाग के अधिकारियों की व्यवस्था नहीं सुधर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *