मृतक अंकुल की पत्नी ने अपने परिजनों पर ही लगाया उसके पति की हत्या करने का आरोप,बोली मुझे भी मारा पीटा

मृतक अंकुल की पत्नी ने अपने परिजनों पर ही लगाया उसके पति की हत्या करने का आरोप,बोली मुझे भी मारा पीटा

आदर्श सहारा टाइम्स

कौशाम्बी ।  गांव की युवती से प्रेम विवाह युवक की खौफनाक मौत का कारण बन गया,6 महीने पहले दोनों ने गांव के ही मंदिर में एक साथ जीने मरने की कसम खाई और प्रेम विवाह कर लिया, शादी के बाद से ही दोनों परिवारों में अनबन बना रहा।जिसके चलते मंगलवार को अज्ञात लोगों ने युवक को एक बंद मकान में बुलाकर उस पर कुल्हाड़ी व धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।युवक के परिजनों ने युवती के परिजनों हत्या का आरोप लगाकर चक्का जाम कर दिया।

मामला चरवा थाना क्षेत्र के रतगहा गाँव का है जहा के रहने वाला अंकुल (20) पुत्र राकेश मंगलवार की देर रात गाँव में किसी काम से गया था। तभी कुछ हमलावरों ने उसे पकड़ कर एक बंद पड़े घर में ले जाकर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना पर पहुंची चरवा थाना पुलिस घायल को इलाज के लिए चायल सीएचसी ले गये, जहां इलाज के दौरान डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मामले की जानकारी होने पुलिस के आलाधिकारी व फोरेंसिक टीम मौके पर जांच पड़ताल को पहुंची । वहीं घटना को अंजाम देने वाले हमलावर मौके से भाग निकले।

 

वही सुबह युवक की हत्या से आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने युवती के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया और सड़क पर सैकड़ो की संख्या में पहुंचकर चक्का जाम कर दिया।चक्का जाम की सूचना मिलते ही भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने में जुटी हुई है।

मामले में मृतक अंकुल की पत्नी का बयान भी सामने आया है,जिसमे मृतक अंकुल की पत्नी रोशनी ने आरोप लगाया कि उसके चाचा उसके भाई सूरज,आकाश,रोहित और कमला देवी ने मिलकर उसके पति अंकुल को कमरे में बंद करके कुल्हाड़ी और लाठी डंडे से मार डाले है,उसके बाद सभी ने मुझे भी मारा पीटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *