दिल्ली तालकटोरा स्टेडियम में निषाद पार्टी का जनसैलाब, स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय महा अधिवेशन धूमधाम से मनाया गया
आदर्श सहारा टाइम्स
नई दिल्ली। निषाद पार्टी का स्थापना दिवस राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर देश के कोने-कोने से आए पदाधिकारी, कार्यकर्ता और शुभचिंतक भारी संख्या में शामिल हुए।
कार्यक्रम में प्रयागराज जिले के मेजा क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। बिजौरा ग्राम सभा के भावी प्रधान सुनील कुमार निषाद अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे और उन्होंने समाज की एकता एवं संगठन को मजबूत बनाने का संदेश दिया।
सभा को संबोधित करते हुए पार्टी प्रमुख डॉ. संजय निषाद ने कहा कि, “यह लड़ाई किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे समाज की है। हमें जाति, बिरादरी और क्षेत्रीय बंटवारे से ऊपर उठकर समाज की ताक़त को संगठित करना होगा। संगठन मजबूत होगा तभी समाज मजबूत होगा।”
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अपने पूर्वजों के सपनों को साकार करने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम करें।
इस अवसर पर आरक्षण और समाज की भागीदारी को लेकर भी जोरदार चर्चा हुई। बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी ने साबित किया कि समाज एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने को तैयार है।
