चायल कजरी मेला महोत्सव में उमड़ी अपार भीड़, पिपरी पुलिस ने संभाली कमान
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। चायल का ऐतिहासिक कजरी मेला महोत्सव इस बार उत्साह और रौनक के नए आयाम छू रहा है। मेले में उमड़ी अपार भीड़ ने पिछले वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ दिया। भीड़ के बीच सुरक्षा, शांति और सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। शनिवार को थाना प्रभारी सिद्धार्थ सिंह ने मेले की सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश जारी किए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी कीमत पर मेला क्षेत्र में कानून व्यवस्था और आमजन की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा। चायल चौकी प्रभारी अभिषेक गुप्ता अपने फोर्स के साथ पूरे मेला परिसर में लगातार गश्त कर रहे हैं। पुलिस की पैनी नजर मेले के हर कोने-कोने पर बनी हुई है। दुकानों के बीच पर्याप्त चौड़े मार्ग सुनिश्चित किए गए हैं, ताकि भीड़भाड़ और जाम जैसी स्थिति न बने। साथ ही, मेला क्षेत्र के भीतर वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लागू कर दिया गया है। पुलिस की इस चौकसी और सजगता के चलते लोग बेफिक्र होकर मेले की रौनक का आनंद उठा रहे हैं। रंग-बिरंगी सजावट, रोशनी और कजरी की गूंज से पूरा मेला क्षेत्र उल्लास और उमंग से सराबोर है।
