चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, मचा सनसनी
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशांबी कोखराज थाना क्षेत्र के करेंटी पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार को तेज रफ़्तार चार पहिया गाड़ी में टक्कर मार दिया है जिससे बाइक सवार चार पहिया गाड़ी में फस गया और आधा किलोमीटर दूर तक बाइक और उसका सवार घसीटता रहा जिससे बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई है दुर्घटना के बाद चार पहिया गाड़ी का चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है गाड़ी के नंबर प्लेट टूट गई है जिससे पुलिस को वाहन चालक तक पहुंचने में आसानी होगी दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई मामले की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
जानकारी के मुताबिक पूरा मुफ्ती थाना क्षेत्र के विहिका गांव निवासी राकेश कुमार कुशवाहा उम्र 35 वर्ष पुत्र बिंदेश्वरी प्रसाद कुशवाहा सोमवार की शाम को बाइक से अपने घर बिहिका की ओर जा रहे थे जैसे ही वह कोखराज थाना क्षेत्र के करेंटी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे पीछे से आ रही तेज रफ़्तार चार पहिया गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार की बाइक चार पहिया गाड़ी में फस गई और आधा किलोमीटर दूर तक चार पहिया गाड़ी में बाइक सवार और बाइक घसीट कर आगे चली गई जिससे बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई है दुर्घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे मामले की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना के वक्त चार पहिया गाड़ी की नंबर प्लेट टूट कर नीचे गिर गई जिससे चार पहिया वाहन की पहचान हो गई है पुलिस उसकी तलाश कर रही है घटना की जानकारी घर परिवार को दी गई है जिस पर रोते बिलखते घर परिवार के लोग भी पहुंच गए हैं। फिलहाल पुलिस प्रशासन जांच पड़ताल में जुटी।
