अंशिका द्विवेदी को ‘विश्वविद्यालय कांस्य पदक‘ कुलाधिपति महामहिम माननीया श्रीमती आनन्दी बेन पटेल द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया
आदर्श सहारा टाइम्स
नैनी,प्रयागराज। प्रो0 राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय प्रयागराज द्वारा आयोजित अष्टम् दीक्षांत समारोह में प्रयाग विधि महाविद्यालय के स्नातक विधि ( एलएल0बी0) पाठ्यक्रम सत्र 2024-25 की छात्रा अंशिका द्विवेदी को ‘विश्वविद्यालय कांस्य पदक‘ कुलाधिपति महामहिम माननीया श्रीमती आनन्दी बेन पटेल द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया। उक्त सम्मान प्राप्तकर्ता छात्रा को महाविद्यालय के चेयरमैन डॉ0 आशुतोष त्रिपाठी,एवं प्रबंध निदेशक इं0 आशीष त्रिपाठी जी ने अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। प्राचार्य डॉ0 नागेन्द्र शर्मा ने छात्रा को पुष्पगुच्छ देकर के महाविद्यालय की इस उपलब्धि के लिए निरंतर ऐसे पदक महाविद्यालय को प्राप्त होते रहे ऐसे आशीर्वचन सभी छात्रो को दिया।
रजिस्ट्रार अनुज शुक्ला एवं रामबाबू तिवारी, प्रशान्त पाण्डेय, गौतम संजय, सौरभ त्रिपाठी, डां अन्जना यादव डां शिवानी जायसवाल आदि शिक्षक उपस्थित रहे। शिक्षकगण एवं छात्रों में पदक के प्रति खुशी व्याप्त है।
