माँ भारती विद्या मन्दिर में नेहरु परिधान में बच्चों ने मनमोहा

माँ भारती विद्या मन्दिर में नेहरु परिधान में बच्चों ने मनमोहा

आदर्श सहारा टाइम्स

नैनी । माँ भारती विद्या मन्दिर, तिलकनगर, अल्लापुर में बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ बाल चिकित्सक डाॅ विवेकानन्द मिश्र, एम डी महोदय ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन एवं शचाचा नेहरु के चित्र पर माल्यार्पण किया । मुख्य अतिथि ने बच्चों को शुभाशीष दिया एवं विद्यालय परिवार को शुभकामनायें दी। अभिभावकों एवं उपस्थित अतिथि गण और बच्चों को अध्ययन के साथ-साथ खेलकूद , व्यायाम और पौष्टिक भोजन से स्वस्थ रहने के लिये विचार रखे। डाॅ मिश्र ने कहा कि स्वस्थ जन ही समृद्ध राष्ट्र का निर्माण कर सकता है, इसीलिये प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहना चाहिये। कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न महापुरुषों के परिधान से सभी का मन मोह लिया। चित्रकला, निबन्ध, गीत एवं भाँति प्रकार के अन्य खेलों में स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओ को मेडल, उपहार एवं प्रशष्ति से पुरस्कृत किया गया। नर्सरी के बच्चों ने चाचा नेहरु के चित्र को बनाकर प्रस्तुत किया तो अतिथि एवं अभिभावक सभी आनन्दित हो गये। विद्यालय के प्रबन्धक सुधीर द्विवेदी एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अतिथिगण को पटका, अंगवस्त्र एवं बैच अलंकरण कर अभिनन्दन किया। भारतीय सांस्कृतिक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गेश दुबे ने बच्चों को स्वस्थ तन रखने से ही मानसिक विकास एवं स्वस्थ मानसिक विकास से छात्र जीवन में सर्वांगीण विकास की बात कही। कार्यक्रम का संचालन भारतीय सांस्कृतिक परिषद के महानगर अध्यक्ष सतीश कुमार गुप्त ने किया।कार्यक्रम में अवधेश कुमार गुप्त ने छात्र-छात्राओ को बाल दिवस की शुभकामनायें दी। कार्यक्रम में अतिथि, अभिभावक एवं बच्चों को कार्यक्रम की सफलता के लिये विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रमिला द्विवेदी ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *