आर0के0 कालेज आफ फार्मेसी एवं शांति विलास हाॅस्पिटल प्रयागराज के द्वारा करछना के परिसर में रक्तदान एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया
आदर्श सहारा टाइम्स
नैनी ,प्रयागराज। विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर आर0के0 कालेज आफ फार्मेसी एवं शांति विलास हाॅस्पिटल प्रयागराज के द्वारा संयुक्त रूप से विकास खण्ड करछना के परिसर में रक्तदान एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित करछना ब्लाक प्रमुख कमलेश द्विवेदी नें फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत किया। मुख्य अतिथि के रूप में नायब तहसीलदार संतोष यादव जी उपस्थित रहे। संस्था के चेयरमैन डाॅ. आशुतोष त्रिपाठी जी एवं प्रबन्ध निदेशक इं. आशीष त्रिपाठी ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्रों के माध्यम से किया। सर्वप्रथम रक्तदान कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमें संस्थान के छात्र एवं शैक्षणिक कर्मचारियों ने रक्त दान किया। वहीं चिकित्सा शिविर में शांति विलास हास्पिटल के विभिन्न चिकित्सक- (नाक, कान, गला, आंख, न्यूरो, एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ) द्वारा विभिन्न रोगों के लगभग 700 मरीजों का परीक्षण किया गया एवं जांचोपरांत निःशुल्क दवा वितरण भी किया गया। विश्वफार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर फार्मेसी छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कलाकृतियों एवं पोस्टर, रंगोली के माध्यम से फार्मासिस्टों की भूमिका का बखान किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित ब्लाक प्रमुख कमलेश द्विवेदी ने संस्थान के इस कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रसंशा करते हुए कहा कि आर0के0 कालेज आफ फार्मेसी यमुनापार का फार्मेसी शिक्षा के क्षेत्र का एक प्रमुख संस्थान है जहां छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती है। फार्मासिस्ट चिकित्सा जगत की रीढ़ होते हैं और दवा निर्माण इकाइयों एवं हाॅस्पिटल में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मुख्य अतिथि संतोष यादव जी ने कहा कि विश्व फार्मासिस्ट दिवस की शुरुआत 2009 में तुर्की के इस्तांबुल से हुई थी। अन्तर्राष्ट्रीय फर्मास्यूटिकल फेडरेशन की स्थााना 25 सितम्बर 1912 को हुई थी। फार्मासिस्ट केवल दवाएं ही नही देते बल्कि उपचार प्रक्रिया में मार्गदर्शक की भूमिका भी निभाते हैं।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित संस्था के प्राचार्य डा. सी0एस0 सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त कार्यक्रम में डाॅ0 ए0के0 मिश्रा, पुरैनी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेश पाण्डेय, रजिस्ट्रार अनुज शुक्ला, उप प्राचार्य दिलीप कुमार, कार्तिकेय मिश्रा, एडवोकेट सुशील कुमार शुक्ला, सुरेन्द्र सिंह संह, शैन सिंह, पंकज , सत्येन्द्र , प्रदीप , उपेन्द्र , विशाल , शुभम, हर्षिता, मान्यता, नमन सुभाष राकेश विमल एवं समस्त गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित रहे।
