अधेड़ की रेल लाइन पार करते समय ट्रेन की टक्कर से मौत, मचा सनसनी
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज पुलिस चौकी अंतर्गत सर्वा काजी गांव के सामने हावड़ा दिल्ली रेल लाइन पर रेल लाइन पार कर रहा एक अधेड़ व्यक्ति ट्रेन से टकरा गया है जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई है दुर्घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे मामले की सूचना पुलिस को दी गई है पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
जानकारी के अनुसार रामविशाल पुत्र परभु निवासी धनपरा थाना करारी गुरुवार की दोपहर अपने समधियांन के यहां लोकीपुर गांव थाना चरवा जा रहे थे जैसे ही वह सर्वाकाजी के सामने रेलवे क्रासिंग को पार करने लगे वह ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मूरतगंज पुलिस चौकी प्रभारी अजीत कुमार सिंह को सूचना दी सूचना मिलते ही मूरतगंज चौकी प्रभारी हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया दुर्घटना की जानकारी जैसे ही उनके रिश्तेदार और परिवार के लोगों को मिली कोहराम मच गया और रोते बिलखते परिवार और रिश्तेदार पहुंच गए हैं। फिलहाल पुलिस प्रशासन जांच पड़ताल में जुटी।
