जनपद में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता
किसान, कोई भी षिकायत/समस्या होने पर मोबाइल नम्बर-7839882351, 8115335119 एवं 7007871332 पर करें सम्पर्क
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी । खरीफ अभियान 2025-26 सहकारिता विभाग द्वारा 64 बी-पैक्स के माध्यम से कृशको को यूरिया एवं फास्फेटिक उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है। सहकारिता विभाग का माह जुलाई का लक्ष्य यूरिया 3351 मै0टन, डी0ए0पी0 1192 मै0टन एवं एन0पी0के0 का 790 मै0टन निर्धारित है, जिसके सापेक्ष आज तिथि तक यूरिया 3688 मै0टन, डी0ए0पी0 2016 मै0टन एवं एन0पी0के0 1020 मै0टन बिक्री केन्द्रो पर उपलब्ध कराया जा चुका है।
यह जानकारी ए0आर0-कॉपरेटिव मोहसिन ने देते हुए बताया कि पी0सी0एफ0 बफर गोदाम मे सामान्य मद मे यूरिया 927 मै0टन, डी0ए0पी0 494 मै0टन एवं एन0पी0के0 239 मै0टन उपलब्ध है तथा प्रीपोजिसनिंग मद मे यूरिया 2900 मै0टन, डी0ए0पी0 1500 मै0टन भण्डारित है। इसके आलावा इफको फूलपुर प्लांट से प्रतिदिन 60-80 मै0टन यूरिया का जनपद के सहकारी समितियों का बिक्री करने के लिए प्राप्त हो रहा है। समितियो पर न्यूनतम स्टाक होने पर षीघ्रता से उर्वरक का प्रेशण कराया जा रहा है। इस प्रकार जनपद की समस्त सहकारी समितियों पर यूरिया एवं फास्फेटिक उर्वरक की उपलब्धता निरन्तर बनी हुयी है। कृशको से अनुरोध है कि सहकारी समितियों से अपनी जोत के अनुसार एवं फसल के लिए संस्तुत मात्रा के अनुरुप उर्वरक प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि उर्वरक सम्बन्ध मे कोई षिकायत/समस्या होने पर मोबाइल नम्बर- जिला कृशि अधिकारी 7839882351, ए0सी0/ए0आर0 8115335119 एवं ए0डी0सी0ओ0 7007871332 पर अपनी षिकायत को अवगत करा सकते है।
