जिला स्तरीय जूनियर बालक क्रिकेट प्रतियोगिता का किया आयोजन
प्रतियोगिता में विद्या भारती एवं जे0एन0वी0एस0 की टीमों ने की जीत दर्ज
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी । खेल निदेशालय उ.प्र.,लखनऊ के तत्वावधान में जिला खेल कार्यायल द्वारा जिला स्तरीय जूनियर बालक क्रिकेट प्रतियोगिता में विद्या भारती और जे0एन0वी0एस0 की टीमों ने जीत दर्ज कर अगले चक्र में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत,अध्यक्ष श्रीमती कल्पना सोनकर एवं विशिष्ट अतिथि डा0 अरूण केशरवानी जी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में कुल 08 टीमें प्रतिभाग कर रहीं है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना सोनकर जी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला रिजवी क्रिकेट क्लब और विद्या भारती के बीच खेला गया है,जिसमें विद्या भारती ने रिजवी क्रिकेट क्लब को 03 विकेट से हराया, जिसमें सबसे अधिक रन अमित पांण्डेय, 17 गेद पर 19 रन बनाये। दूसरा मुकाबला जे0एन0वी0एस0,कौशाम्बी और सनराइजेज स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच खेला गया,जिसमें जे0एन0वी0एस0 ने सनराइजेज स्पोर्ट्स एकेडमी का 02 विकेट से जीता, जिसमें आयुष कुमार 5 गेंद पर 01 रन देकर 03 विकेट लिया।
निर्णायक की भूमिका में कौशिक पाल, आशुतोष पाल, नितिन पाल, अनुराग सागर, मो० जावेद, हिमांशु पाल, संदीप कुमार थे।
उप क्रीड़ाधिकारी अजय प्रताप साहू ने मुख्य अतिथियों का विभिन्न खिलाड़ी, टीम मैनेजर व आये हुए समस्त खेल प्रेमियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर अरबिन्द मौर्या, आलोक, मनोज, विपिन, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।
