पत्रकारों का नही होगा उत्पीड़न, समिति गठित
फर्जी पत्रकारों पर जांच शुरू एसपी राजेश कुमार ने टीम गठित किया
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। पत्रकारों का उत्पीड़न अब किसी अस्तर पर भी नही होगा, इसके लिए न्यू प्रेस क्लब अध्यक्ष विमलेश शुक्ल ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर मांग किया कि जिले में फर्जी पत्रकारों की बाढ़ आ गयी है। जिसकी वजह से सही पत्रकारों का भी सम्मान लोग फर्जी पत्रकारों के समान करने लगे। इसको गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने एक समिति गठित कर दिया है। जो फर्जी तरीके से वाहनों में प्रेस लिखकर टहल रहे है। उनकी जांच की जाएगी। साथ ही पत्रकारों को बदनाम करने वाले शोशल मीडिया, फर्जी युट्यूबर व फर्जी पोर्टलों में काम करने के नाम पर लोगों पर रुतबा झाड़ते है। अब इनकी जांच करके कार्यवाही की जाएगी। न्यू प्रेस क्लब अध्यक्ष ने कहा कि शोशल मीडिया पर बिना साक्ष्य के खबरें न डालें। साक्ष्य होने पर अपने संस्थानों में प्रिंट व चैनलों में चलाने के बाद उसे डाल सकते है। जिन व्हाट्सअप ग्रुपो में फर्जी खबरें बिना साक्ष्य के चलाई जाएगी तो उनके एडमिन से लेकर डालने वाले के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जांच कमेटी में क्षेत्रधिकारी मंझनपुर शिवांक सिंह, प्रभारी निरीक्षक मंझनपुर संजय तिवारी, प्रभारी मीडिया सेल रवींद्र तिवारी, रज्जन गुप्ता मीडिया सेल, न्यू प्रेस क्लब अध्यक्ष विमलेश शुक्ल, योगेंद्र सिंह जांच समिति मे शामिल किये गए हैं।
