भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सैनी पुलिस की पैदल गश्त, आमजन को दिया भयमुक्त माहौल का भरोसा
रात्रि 3 बजे तक जनता की सुनवाई के लिए तत्पर रहते हैं थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। थाना सैनी क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और आमजन को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने हेतु सैनी पुलिस द्वारा लगातार सक्रिय प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को थानाअध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले एवं मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पैदल गश्त की। यह गश्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में की गई, जिसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल बनाना, असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाना और आम लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास कायम करना था। गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्हें शीघ्र समाधान का भरोसा भी दिलाया। थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “जनता की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था अथवा अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय रहते सख्त कार्रवाई की जा सके। थाना प्रभारी धहेंद्र सिंह की विशेष सक्रियता यह दर्शाती है कि वे केवल औपचारिकता निभाने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि अपनी ड्यूटी को जनसेवा का माध्यम मानते हैं। यही कारण है कि वे प्रतिदिन रात्रि 3 बजे तक थाना परिसर में उपस्थित रहते हैं और जनसमस्याओं की सुनवाई करते हैं। उनकी यह कार्यशैली आम जनता में न केवल विश्वास उत्पन्न करती है, बल्कि पुलिस प्रशासन की सशक्त छवि भी प्रस्तुत करती है।
स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि “धर्मेंद्र सिंह जैसे अधिकारी पुलिस विभाग की साख को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं।
