विधिक साक्षरता भ्रमण कार्यक्रम सम्पन्न
आदर्श सहारा टाइम्स
नैनी, प्रयागराज। प्रयाग विधि महाविद्यालय के छात्रों द्वारा विधिक साक्षरता भ्रमण कार्यक्रम राजकीय सम्प्रेषण किशोर बाल गृह खुल्दाबाद प्रयागराज में किया गया । सम्प्रेषण गृह के अधीक्षक राकेश चौरसिया द्वारा सभी छात्रो को बाल गृह में रह रहे 6 वर्ष से 16 वर्ष से कम बच्चों के बारें मे विधि के छात्रों को उनकी शिक्षा रहन-सहन खाद्य पदार्थ एवम् कौशल विकास के बारें मे संक्षिप्त वक्तव्य दिया गया । अधीक्षक महोदय द्वारा किशोर गृह मे रह रहे कम गम्भीर मामलों गम्भीर मामलों एवम् अति गम्भीर मामलों के अपराध के सन्दर्भ मे एवम् निर्भया काण्ड के अपराध के सम्बन्ध में विशिष्ट एवं बोधगम्य ज्ञान प्रदान किया।
यह ज्ञान भविष्य में विधि के छात्रों के लिए अति उपयोगी सिध्द होगी।
कार्यक्रम में चेयरमेन आशुतोष त्रिपाठी एवं प्रबन्ध निदेशक ई0 आशीष त्रिपाठी प्राचार्य डा0 नागेन्द्र शर्मा रजिस्ट्रार अनुज शुक्ला एवं सभी शिक्षकगण (रामबाबू तिवारी, प्रशान्त पाण्डेय,) उपस्थित रहें।
