पी०एम० सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना का आयोजन किया गया

पी०एम० सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना का आयोजन किया गया

आदर्श सहारा टाइम्स

नैनी ,प्रयागराज । चन्द्रलोक गेस्ट हाउस, नैनी, प्रयागराज में भारत सरकार की महती की योजना पी०एम० सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उददेश्य इस योजना से सम्बन्धित सरकारी योजना से हो रहे लाभ के बारें में बताना था। यू०पी० नेडा के परियोजना अधिकारी द्वारा इस योजना में केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा दिये जाने वाले अनुदान से अवगत कराया। साथ ही यह भी बताया कि किस प्रकार से अनुदान के माध्यम से सोलर उपकरण में लगने वाला व्यय 75 फीसदी तक कम हो जाता है। इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक राहिनी सोलर के द्वारा अतिरिक्त 10 प्रतिशत की छूट देने से लाभार्थी के शुरूवाती व्यय को शुन्य कर दिया गया। इस विषय में प्रबन्धक द्वारा यह आश्वासन भी दिया गया कि बिना किसी शुरूवाती भुगतान के ही सामान्य डाक्युमेन्ट के साथ इस योजना का लाभ लिया जा सकता है। एस०बी०आई बैंक के प्रबन्धक विष्णु शुक्ला द्वारा उद्बोधन में बैकिंग द्वारा आसान प्रक्रिया से प्रोजेक्ट लागत के 90 फीसदी तक लोन कराने की बात कही गई, जिसमें मात्र 6 प्रतिशत के इन्टरनेट पन लोन सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा।
पी०एम० सूर्य घर- मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से अब बिना किसी शुरूवाती खर्च के ही अब बिजली के बिल से निजात पाने की बात अति संतुष्टिकारक लगी।
इसका मतलब यह हुआ कि जितना बिजली का बिल होगा उतने ही बैंक ई०एम०आई० से आपका सोलर सिस्टम लग जायेगा। और सोलर लगने के पश्चात बिजली बिल भी नही देना पड़ेगा और मात्र 2 से 3 वर्षों में उपकरण की कीमत भी वसूल कर लिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *