मेजा बरसैता नाले में युवक की डूबने से मौत, पुलिस जांच में जुटी
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा,प्रयागराज। मेजा थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई। ग्राम भसुंदर निवासी 25 वर्षीय राम बाबू उर्फ श्याम बाबू की बरसैता नाले में डूबने से मौत हो गई।
घटना की जानकारी ग्राम प्रधान भसुंदर ने 21 सितंबर 2025 को पुलिस को दी। मृतक राम बाबू मंहगू मुसहर का पुत्र था। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें सीएचसी मेजा पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक के पिता ने फौती सूचना दर्ज कराई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज कर जांच पड़ताल में जुटी। प्रभारी निरीक्षक मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज के अनुसार मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल।
