उरुवा से लापता बुजुर्ग को कोरांव पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा
आदर्श सहारा टाइम्स
उरुवा, प्रयागराज। उरुवा के अमिलिया कलां ग्रामपंचायत में 19 सितम्बर को लापता हुए बुजुर्ग रामनाथ भारतीया को लेकर परिजनो ने काफ़ी खोज करने के बाद पुलिस प्रशासन की मदद ली थी और गुमशुदगी की रिर्पोट मेजा थाने में दी।
बुर्जुग के पुत्र ने मिडिया के माध्यम से से अपने पिताजी के खोने की खबर चलवाई था। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आस पास के जिलों और नजदीकी थाने और चौकियों पर लापता बुजुर्ग के गुमशुदगी के मामले को लेकर खोजबिन के लिए भेजा गया था ।
इधर परिजन भी हर जगह बुजुर्ग की तलाश कर रहे थे।
और आज दिनांक 25/09/25 को सुबह कोरांव थाने की पुलिस प्रशासन द्वारा परिजनो को सूचना देकर बुलाया गया। और बुजुर्ग को परिजनों को सही सलामत सौंप दिया गया।
बुजुर्ग के बेटे कामता प्रसाद ने बताया की कोरांव के पथरताल से पिताजी को पुलिस प्रशासन ने बरामद किया।
परिजनो ने पुलिस प्रशासन मीडिया को धन्यवाद दिया।
