गायब नाबालिक बालिका के मामले में 24 दिन बाद मुकदमा दर्ज आरोपी को नहीं खोज सकी पुलिस
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशांबी । कड़ा धाम थाना क्षेत्र के गंगा नदी के किनारे के एक गांव से एक नाबालिग बालिका 11 अगस्त की रात में घर से नगद रुपए सोने चांदी का जेवर लेकर गायब हो गई है बालिका को बहला फुसला कर एक युवक अपने साथ बुला ले गया है मामले में 24 दिन बाद पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर सकी है परिवार के लोगों का आरोप है कि वह घर से लगभग 2 लाख रुपए कीमत का सोना चांदी का जेवर और नगद रुपए लेकर लेहदरी गांव के युवक के साथ 11 अगस्त की आधी रात को फरार हो गई है मामले की सूचना परिवार के लोगों ने थाना पुलिस को देते हुए बताया कि लेहदरी गांव का यह युवक दूसरे समुदाय का है जिसके चलते मामला और गंभीर हो गया है बालिका के गायब होने की घटना को धीरे-धीरे 24 दिन बीत चुके हैं लेकिन थाना पुलिस लगातार लापरवाह बनी हुई है और गायब बालिका को नहीं खोज सकी है जिससे परिवार के लोग परेशान हैं मामले की सूचना पुलिस अधिकारियों को देते हुए परिजनों ने बताया कि सोने चांदी का जेवर 70000 नगद के साथ बालिका को नरेंद्र सिंह अपहरण कर ले गया है बालिका की उम्र 16 वर्ष है परिवार के लोगों का कहना है कि जब नरेंद्र सिंह के घर मामले का उलाहना देने गए तो उसके परिवार के लोगों ने गाली गलौज भी किया है दूसरे धर्म से जुड़ा मामला होने के बाद कड़ा धाम थाना पुलिस इस मामले में लापरवाह बनी हुई है जिससे थाना पुलिस की मंशा समझ में नहीं आ रही है
