ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकला, जगह-जगह हुआ स्वागत

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकला, जगह-जगह हुआ स्वागत

आदर्श सहारा टाइम्स

कौशाम्बी। ईद मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर मदरसा गुलशन बगदाद से जुलूस-ए-मोहम्मदी बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ बरामद हुआ। जुलूस में शामिल लोग मरहबा या रसूल अल्लाह की सदाएं बुलंद करते हुए आगे बढ़ते रहे।जुलूस फरीदागंज चौराहे पर पहुंचा, जहां स्थानीय लोगों ने पुष्पवर्षा कर और नारे लगाकर स्वागत किया। इसके बाद जुलूस अपने परंपरागत मार्ग से होता हुआ शादीपुर और कटरा होते हुए दारानगर पहुंचा दारानगर में सैयद वाड़ा के लोगों ने जुलूस का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर अंजुमन असदिया के लोगों ने स्वागत करते हुए कहा कि ईद मिलादुन्नबी का दिन मोहब्बत, भाईचारा और इंसानियत का संदेश देता है।जुलूस के दौरान रास्ते भर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। जगह जगह हर समुदाय के लोगों ने मिलकर स्वागत किया और आपसी एकता एवं भाईचारे का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *