किशोरी को भगाने व कमरे बंद कर धमकी देने के आरोप मे पति पत्नी पर केस
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी । कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव की एक किशोरी को करारी थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक भगा ले गया , किशोरी के परिजनों ने खोजबीन के युवक के घर गए तो युवक के परिजन किशोरी को घर में बंद कर पीड़ित को धमकी देते हुए भगा दिया , पीड़ित की शिकायत पर कोखराज पुलिस ने पति पत्नी के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है ।
कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने कोखराज पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री को करारी थाना क्षेत्र का एक युवक तीन दिन पहले भगा ले गया , बेटी की खोजबीन के बाद युवक के घर पहुंचा तो युवक के घरवालों ने बेटी को कमरे में बंद कर गाली गलौच करते हुए धमकी देने लगे और भगा दिया । पीड़ित की तहरीर पर कोखराज पुलिस ने गोरेलाल व तारा देवी के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है ।
