69वीं मंडलीय माध्यमिक विद्यालयीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता सम्पन्न वध
धर्मा देवी इंटर कॉलेज, केन कौशांबी बना आयोजन स्थल
केन कौशांबी । 69वीं मंडलीय माध्यमिक विद्यालयीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन धर्मा देवी इंटर कॉलेज में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्राधिकारी सिराथू श्री सत्येंद्र प्रसाद तिवारी द्वारा फीता काटकर एवं मां सरस्वती की पूजा एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।मुख्य अतिथि के स्वागत में कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. राम किरण त्रिपाठी एवं प्रबंधक श्री राम सुभग त्रिपाठी ने गरिमामय भूमिका निभाई। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में का भी भव्य स्वागत किया गया।
प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और भारोत्तोलन के विभिन्न वर्गों में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजकों, शिक्षकों एवं विद्यालय प्रबंधन समिति की सराहना की गई।
