नगर पालिका अध्यक्ष मंझनपुर शहीद सोहन लाल के स्मारक में पहुच कर उनको श्रद्धा शुमन अर्पित किए
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। नगर पालिका अध्यक्ष मंझनपुर शहीद सोहन लाल के स्मारक में पहुच कर उनको श्रद्धा शुमन अर्पित किए। इसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष ने शहीद के परिजनों को अंगवस्त व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किए। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि अमर शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को स्मरण करते हुए नमन किया। कहा कि आज का दिन हम सब के लिए एक बहुत ही बड़ा दिन है। काकोरी ट्रेन एक्शन स्वतंत्रता संग्राम का बहुत ही महत्वपूर्ण अध्याय है।
शुक्रवार को काकोरी ट्रेन एक्शन स्वतंत्रता संग्राम के तहत नगर पालिका अध्यक्ष वीरेन्द्र फौजी फरीदपुर गांव स्थित शहीद सोहन लाल के स्मारक पर पहुचे। इस दौरान उन्होने शहीद स्मारक पर पुâल माला चढा कर श्र्रद्धा शुमन अर्पित किए। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष वीरेन्द्र फौजी ने शहीद सोहन लाल के परिजनों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किए। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम को एक नई दिशा एवं ऊर्जा प्रदान करने का कार्य किया। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहा कि आप लोग आगे चलकर चाहे जिस क्षेत्र में कार्य करें, लेकिन जब भी देश की बात आए तो सब लोग एकजुट होकर देश हित में कार्य करें। राज्य महिला आयोग प्रतिभा कुशवाहा ने कहा कि हम सब अमर शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के कारण ही स्वतंत्र रूप से जी रहे हैं। काकोरी ट्रेन एक्शन की घटना ने यह साबित कर दिया कि भारत अब और गुलामी नहीं सहेगा। कहा कि काकोरी के शहीद आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। इस मौके पर विजय तिवारी पत्रकार वीपी यादव राहुल कुमार गुड्डू पासी नगर पालिका के लिपिक संजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
