ई-रिक्शा से टकरा कर तीन युवक घायल मोबाइल छीनकर भाग रहे थे
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा,प्रयागराज । मेजारोड थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात मोबाइल छीनकर भाग रहे तीन युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। यह घटना सोरांव गांव में की है आटा चक्की संचालक राज शुक्ला अपने घर के पास सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक उनके पास आए और अमिलहवा सिरसा गांव का पता पूछने लगे। पता बताते ही तीनों ने राज शुक्ला का मोबाइल छीन लिया और बाइक से फरार हो गए।
सोरांव गांव के पास उनकी बाइक एक ई-रिक्शा से टकरा गई, जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।
मेजा पुलिस के अनुसार, नशे में धुत तीनों आरोपी बाइक से भागते समय बरी गांव के समीप एक ई-रिक्शा से टकरा गए। इस टक्कर में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया। वहां एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। बाइक के नंबर के आधार पर छानबीन में एक आरोपी की पहचान भटौती निवासी अजीत कुमार निषाद के रूप में हुई है।
पुलिस ने दो आरोपियों को अपनी अभिरक्षा में लेकर इलाज के लिए भेजा है, जबकि एक आरोपी मौके से फरार बताया जा रहा है। मेजा पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। फिलहाल मेजा क्षेत्र में चोरों के खौफ से ग्रामीण दहशत में है।
