शिक्षक बीएलओ एक साथ लगकर करें एस आई आर कार्य : एसडीएम मेजा

शिक्षक बीएलओ एक साथ लगकर करें एस आई आर कार्य : एसडीएम मेजा

डीएम ने दिए है निर्देश सभी काम छोड़कर सिर्फ एसआइआर के काम में एक साथ जुटें कर्मचारी

आदर्श सहारा टाइम्स

मेजा ,प्रयागराज। ब्लॉक संसाधन केंद्र उरुवा के सभागार में मंगलवार को एसआइआर से संबंधित उपजिलाधिकारी मेजा सुरेंद्र प्रताप यादव की अध्यक्षता में उरुवा ब्लॉक के सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों/इ.प्रधानाध्यापकों की एक बैठक आहूत की गई। एसडीएम मेजा ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि एसआइआर का कार्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है,जो कि समयबद्ध है। एसआइआर के कार्य में सभी शिक्षकों को बीएलओ का सहयोग करते हुए समय से कार्य पूर्ण करना है तथा सभी मतदाताओं की मैपिंग भी की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण एसआइआर अभियान को अधिक पारदर्शी बनाने की दिशा में चुनाव आयोग ने एक महत्वपूर्ण निर्णय किया है। अब बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को एप में मतदाताओं की श्रेणी एडिट करने का अधिकार मिल गया है। यह कदम उस समस्या के समाधान के रूप में है जिससे बीएलओ व मतदाता जूझ रहे थे। एसआइआर के गणना पपत्रो को 11 दिसंबर तक जमा किया जाना है,इसमें मतदाताओं से वर्ष 2003 की मतदाता सूची का विवरण दर्ज करने को कहा गया है। कई मतदाताओं को यह विवरण नहीं मिल पा रहा था,जिसके चलते बीएलओ को उन्हें तीसरी श्रेणी (अनट्रेस/नॉट वेरिफाई) में दर्ज करना पड़ रहा है। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा वरुण मिश्रा ने कहा कि सभी शिक्षक एसआइआर का कार्य मिल जुलकर अपने अपने भाग संख्या में बीएलओ का सहयोग करते हुए समय से पूर्ण किया जाय तथा शत प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग भी पूर्ण कर ली जाय। बैठक के उपरांत बीईओ उरुवा वरुण मिश्रा ने दुबारा प्रधानाध्यापकों के साथ विभागीय कार्यों के समीक्षा के लिए एक बैठक की। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाय और एमबीयू डाटा तथा अपार आईडी का कार्य भी शिक्षक जल्द से जल्द पूर्ण कर ले और सभी शिक्षक बच्चों का निपुण आकलन करते हुए उसकी कठिनाइयों को भी चिन्हित करते हुए समाधान किया जाय। जिससे सभी विद्यालय इस सत्र में निपुण बन सकें। वहीं पूर्व एआरपी राजेश मिश्रा ने कहा कि शिक्षक और बीएलओ परेशान न हो मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान में सुधार प्रक्रिया होगी। गलत,सरल श्रेणी में दर्ज हो चुके मतदाताओं को भी समाधान मिलेगा। उक्त अवसर पर एआरपी उरुवा अजीत मिश्रा, रामानंद शुक्ला व पूर्व एआरपी राजेश मिश्रा, संदीप पांडेय, दिवाकर दत्त मिश्रा, चित्रा शुक्ला, बृजेश शुक्ला, राजेश कोलहा, प्रांजली श्रीवास्तव, शिप्रा, अनुज श्रीवास्तव, शालनी अग्रवाल, सुरेंद्र कुमार, ज्योति रानी, सुभाष चंद्र, अर्चना सेन, रामइकबाल राम, सुनील कुमार मिश्रा, पुष्कर द्विवेदी, प्रवीण प्रजापति, शुभम तिवारी, ममता द्विवेदी, निशा, पंकज अग्रवाल, राजीव लोचन शुक्ला, अर्चना त्रिपाठी, रमाकांत सिंह, सरस्वती द्विवेदी, अरुणा जैसल, ओम प्रकाश द्विवेदी, अनिल कुमार सिंह, मंगला प्रसाद, सुनील कुमार सिंह, सूरज कुमार व रंजीत यादव आदि शिक्षक,शिक्षिकाएं तथा बीआरसी लेखाकर कृष्ण कुमार शुक्ला उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *