बारिश पर आस्था भारी, जब मिले चारों भाई तो हर्षित हुआ सब कोई

बारिश पर आस्था भारी, जब मिले चारों भाई तो हर्षित हुआ सब कोई

 

आदर्श सहारा टाइम्स

मेजा, प्रयागराज । मेजा का ऐतिहासिक भरत मिलाप का कार्यक्रम गुरुवार की रात भारी बारिश के बाद भी संपन्न हो गया। मिलाप कार्यक्रम में जब चारो भाई एक साथ मिले तो हर कोई हर्षित हो उठा और पुष्प वर्षा होने लगी। चारों भाइयों में राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुध्न का मिलाप देख कर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। सजल नयनों से प्रभू श्री राम की जयकारों से मेजा खास बाजार गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा कर अपने को धन्य किया। मुख्य अतिथि डा रविशंकर पांडेय, प्रभा शंकर ओझा, मुन्नन शुक्ल सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान राम की आरती उतारी। आचार्य भानु पांडेय ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चन कराया।मुख्य अतिथि डा रविशंकर पांडेय, विशिष्ट अतिथि प्रभा शंकर ओझा, पूर्व प्रमुख मेजा मुन्नन शुक्ला, एसीपी संत प्रसाद उपाध्याय और प्रभारी निरीक्षक मेजा दीन दयाल सिंह ने संयुक्त रूप से भगवान राम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारभ किया। श्रीराम – भरत मिलाप कमेटी मेजा की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रामलीला कमेटी के संरक्षक पत्रकार हरिश्चंद्र त्रिपाठी ने संचालन किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष मनीष गुप्ता, पंकज मोदनवाल, योगेश जायसवाल, पाली केशरी, इंजी पवन केशरी, राजबहादुर श्रीवास्तव, हिमांशु गुप्ता, कैलाश गुप्ता आदि का सहयोग सराहनीय रहा। संयोजक पंकज मोदनवाल ने कहा कि शुक्रवार को चौकियों और डीजे का प्रदर्शन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *