लाला लक्ष्मी नारायण डिग्री कालेज सिरसा में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में एक संगोष्ठी
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा, प्रयागराज। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती 31 अक्टूबर, 2025 के अवसर पर
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में एक संगोष्ठी रखा गया। कार्यक्रम के
सूत्रधार प्रशान्त कुमार द्विवेदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर लिबर्टी ऑफ
स्ट्रेचू के प्रसंग से राष्ट्रीय एकता के सन्दर्भ में व्याख्यान देते हुए संगोष्ठी का प्रारम्भ
किया। इस संगोष्ठी के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रोफेसर महेन्द्र कुमार जायसवाल
जी रहे, उन्होने ने राष्ट्रीय एकता दिवस के सन्दर्भ में लौह पुरुष सरादर वल्लभ भाई पटेल
के योगदान जिनकी भारत के राजनीतिक एकीकरण में प्रमुख भूमिका थी उसके सन्दर्भ में
विस्तार से बताया। साथ ही उन्होने बच्चों को आपस में एकता और सहयोगिता की भावना
के साथ एक-दूसरे का साथ देने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होने यह बताया कि 31
अक्टूबर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती मनाने का उद्देश्य युवा पीढ़ी को देश
की एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा के महत्व को याद दिलाना है। संगोष्ठी में संजय
शुक्ला, डॉ रंजना गुप्ता, डॉ दिव्या श्रीवास्तव एवं अन्त में श्री राजीव रत्न श्रीवास्तव ने
अपने व्याख्यान से राष्ट्रीय एकता का सन्देश दिया। सभा के अन्त में शारीरिक शिक्षा के
विभागाध्यक्ष राजीव रत्न श्रीवास्तव द्वारा सभी शिक्षार्थियों एवं शिक्षकगण एवं शिक्षणेत्तर
कर्मचारीगण को राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ दिलाया गया तथा राष्ट्रगान के साथ सभा
का समापन किया गया।
