एसडीएम मेजा ने पत्रकार से की अभद्रता, पत्रकारों में आक्रोश
जनसूचना के तहत नकल मांगने पर हुआ विवाद, कार्रवाई की मांग
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा, प्रयागराज।मेजा में गुरुवार को एसडीएम सुरेंद्र प्रताप यादव पर पत्रकार से अभद्रता करने का आरोप लगा है। पत्रकार राजेश विश्वकर्मा ने जनसूचना अधिनियम के तहत एक नकल की मांग की थी, जिसके बाद यह घटना हुई।पत्रकार के अनुसार, नकल मांगने पर एसडीएम ने उन्हें नकल देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कथित तौर पर उंगली दिखाते हुए पत्रकार से ‘नेतागिरी न करने’ और तहसील से ‘निकल जाने’ को कहा।पत्रकार ने आरोप लगाया है कि जब से सुरेंद्र प्रताप यादव मेजा तहसील में एसडीएम के पद पर आए हैं, तब से वे फरियादियों से भी डांटकर बात करते हैं। उन पर जातिवाद करने का भी आरोप लगाया गया है।
एक मामले का जिक्र करते हुए बताया गया कि सिकी कला में एक पाल समुदाय के व्यक्ति को सरकारी पट्टा होने के बावजूद एक विशेष जाति के व्यक्ति को कब्जा करा दिया गया था। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के समाधान दिवस पर हस्तक्षेप के बाद अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन एसडीएम सुरेंद्र प्रताप यादव ने कथित तौर पर दोबारा कब्जा करा दिया। एसडीएम की कार्यशैली से फरियादियों और अधिवक्ताओं में आक्रोश बताया जा रहा है। पत्रकार राजेश विश्वकर्मा ने जिलाधिकारी प्रयागराज के मोबाइल पर बात कर एसडीएम सुरेंद्र प्रताप यादव की कार्यशैली का वीडियो व्हाट्सएप पर भेजा है और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जहां मेजा के पत्रकारों में आक्रोश।
