मजदूरी का पैसा मांगने पर मजदूर युवक को दबंग ने किया पिटाई छीना 2500 सौ रुपया, तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार 

मजदूरी का पैसा मांगने पर मजदूर युवक को दबंग ने किया पिटाई छीना 2500 सौ रुपया, तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार

दबंग ने कहा कि सरकारी सोलर लाइट लगवाए हैं तुम्हारे यहां इसलिए पैसा नही देगे

 

आदर्श सहारा टाइम्स

मेजा, प्रयागराज।  मेजा थाना क्षेत्र में मजदूरी का पैसा मांगने पर एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। पीड़ित राजेश कुमार पुत्र रामधनी विश्वकर्मा निवासी ग्राम केवटहिया (रामनगर) थाना मेजा जनपद प्रयागराज ने मेजा थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना गुरुवार शाम लगभग 7 बजे रामनगर बाजार स्थित मंजूर सैलून की दुकान पर हुई। केवटहिया (रामनगर) ग्राम पंचायत निवासी राजेश कुमार पुत्र रामधनी विश्वकर्मा ने जब सैलून में शेविंग कराने पहुंचे, तो वहां पहले से मौजूद रामनगर बाजार निवासी शंकर लाल केशरी पुत्र गणेश केशरी से उनका सामना हुआ।राजेश कुमार ने शंकर लाल से अपने बकाया मजदूरी के 5000 रुपये मांगे। राजेश का कहना था कि उसने दो साल पहले शंकर लाल के यहां सोफा सेट बनवाया था, जिसके 5000 रुपये बकाया थे। इस पर शंकर लाल केशरी ने कहा कि राजेश के यहां सरकारी सोलर लाइट लगवाई थी, इसलिए वह मजदूरी नहीं दुगा।पैसे मांगने पर शंकर लाल ने राजेश कुमार को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। दुकान पर मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर राजेश कुमार को बचाया। शंकर लाल केशरी ने राजेश कुमार के जेब से 2500 सौ रुपया जेब से जबरन निकाल लिया। पीड़ित राजेश कुमार का कहना हैं कि ये बहुत दबंग और बईमान ब्यक्ति हैं, मजदूरी करा कर मजदूरी नहीं देता और मजदूरी मांगने पर गाली-गलौज व मरता -पिटता हैं। पीड़ित ब्यक्ति प्रशासन से अपनी जान, माल और सम्मान की सुरक्षा चाहता हैं।पीड़ित राजेश कुमार ने मेजा थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दी है। थाना प्रभारी ने तत्काल रामनगर चौकी प्रभारी को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *