मेजा में आकाशी बिजली के चपेट में आने से एक की मौत, मचा कोहराम
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा,प्रयागराज। विकास खंड मेजा क्षेत्र के भईया के मजरा भोजपुरवा गांव में बुधवार दोपहर तीन बजे एक दुखद हादसा हुआ। तेज गरज-पटाके के बीच खेत में फुल चन्द्र पाल भैंस चराने गए तेज झगड़ाहट बारिश होने लगी तभी भैंस को छोड़कर महुआ के पेड़ के नीचे बैठ गए अचानक ब्रजपात की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, फूलचंद पाल 50 वर्ष अचानक गिरा ब्रजपात उनकी चपेट में आ गये जिससे उनका जीवन समाप्त हो गया। पिता की चीख-पुकार सुनकर बेटा व आसपास के लोग दौड़े और धीरे-धीरे घटनास्थल पर ग्रामीणों की बड़ी भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर स्थानीय मेजा थाना प्रभारी मय फोर्स मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल में जुटे।
फुल चन्द्र खेती-किसानी कर परिवार का पेट पालता था। फुल चन्द्र के अकाल मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। खासकर माता का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीण और परिवारजन प्रशासन से मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने और भविष्य में ऐसी अप्रत्याशित घटनाओं से बचाव के उपाय करने की मांग कर रहे हैं। इस घटना ने गांव में शोक और भय का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि प्राकृतिक घटनाओं के दौरान सुरक्षा और बचाव के उपायों पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक दुर्घटनाओं को रोका जा सके। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।
