मा0 प्रभारी मंत्री ने त्रिदिवसीय राज्य स्तरीय दिव्यांग कौशल प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
मा0 मंत्री ने प्रदर्शनी में प्रत्येक स्टॉल पर जाकर दिव्यांगजनों द्वारा बनाये गये उत्पादों के बारे में जानकारी ली तथा उनकेे प्रयासों की सराहना की
आदर्श सहारा टाइम्स
प्रयागराज । प्रभारी मंत्री, जनपद प्रयागराज/मा0 मंत्री, जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग), उ0प्र0 श्री स्वतंत्र देव सिंह जी बुधवार को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, प्रयागराज में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा राज्य निधि के अंतर्गत एवं श्री कामता प्रसाद सेवार्थ ट्रस्ट के सहयोग से दिव्यांगजनों में अर्न्तनिहित सृजनात्मक क्षमता को सार्वजनिक क्षेत्र में उजागर करने तथा उनकी पहुंच जनसामान्य तक सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिव्यांगों द्वारा निर्मित उत्पादों एवं कलाकृतियों के प्रर्दशन हेतु 17 से 19 सितम्बर, 2025 तक लगायी गयी त्रिदिवसीय ‘‘दिव्यांग कौशल प्रदर्शनी’’ एवं दिव्य शक्ति प्रदर्शन (सांस्कृतिक कार्यक्रम) एवं अन्य विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया।

मा0 मंत्री ने अपने उद्बोधन में माननीय प्रधानमंत्री को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मा0 प्रधानमंत्री ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित किया है। उन्होंने संघ के प्रचारक से लेकर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए उनके सामने जो भी चुनौतिया आयीं है, उन चुनौतियों का दृढ़ता के साथ सामना किया है। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी का यह लक्ष्य रहा है कि पंक्ति के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मान-सम्मान मिले और उनको अंतिम पंक्ति से निकाल कर आगे की पंक्ति पर लाया जाये। मा0 प्रधानमंत्री व मा0 मुख्यमंत्री विभिन्न लाभकारी योजनाओं के माध्यम से दिव्यांगजनों व दिव्यांग बच्चों को निरंतर आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी हर समय गरीबों की सेवा एवं गरीबोें की उन्नति के बारे में सोचते रहते है, यह बड़ी बात है। मा0 मंत्री जी ने दिव्यांग बच्चों की ललित एवं मनोरम प्रस्तुती देखकर भावविभोर हो गये और दिव्यांग बच्चों को शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रदान करने वाले शिक्षकों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आज लोग अपने अभिभावको के साथ नहीं बैठ पाते है, ऐसे में यह शिक्षकगण जो बच्चे सुन, देख नहीं सकते है, ऐसे बच्चों को कैसे संभालते व शिक्षा प्रदान करते होंगे, यह प्रशंसनीय कार्य है। उन्होंने ऐसे शिक्षकों को महान बताते हुए उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों की सेवा करने का अवसर सभी को नहीं मिलता है, इसलिए हमें जो अवसर मिला है, उसका हमें पूरी ईमानदारी, निष्ठा व लगन के साथ निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी निरंतर कड़ी मेहनत से देश को विकास के मार्ग पर आगे ले जा रहे है। इतने मनोयोग एवं दृढ़ संकल्प से कार्य करने की ऊर्जा, शक्ति तब ही आती है, जब व्यक्ति पूरी ईमानदारी, ह्रदय की गहराई, आत्मसमर्पण, निःस्वार्थ भावना के साथ कार्य करता है।
मा0 मंत्री ने इसके पूर्व एनसीजेडसीसी परिसर में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा लगायी गयी दिव्यांग कौशल प्रदर्शनी केे प्रत्येक स्टॉल पर जाकर दिव्यांगजनों द्वारा बनाये गये उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए दिव्यांग बच्चों के द्वारा बनाये गये उत्पादों, सामानों व उनके कौशल की सराहना की तथा इसे और बेहतर करने हेतु प्रोत्साहित किया। मा0 मंत्री जी ने उत्पादों की खरीददारी भी की। मा0 मंत्री जी के समक्ष विशेष बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर मा0 मंत्री ने दिव्यांगजनों को 05 मोटराईज्ड साईकिल 20 ट्राई साईकिल, 10 एमआर किट, 02 ब्रेल किट, 1 स्मार्ट केन प्रदान किया तथा विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले दिव्यांगजनों को प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। दिव्यांगजनों के द्वारा बनायी कलाकृतियां एवं चित्रकला से सुसज्जित आर्ट गैलरी का भ्रमण कर अवलोकन करते हुए प्रत्येक पेंटिंग को देखा तथा सराहना करते हुए बनाने वाले दिव्यांगों के साथ फोटो खिंचवाई।
इस अवसर पर मा0 प्रभारी मंत्री ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर, 2025 तक चलने वाले ‘‘आठवें राष्ट्रीय पोषण माह’’ का शुभारम्भ किया तथा राष्ट्रीय पोषण माह के जनजागरूकता हेतु निकाली गयी रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर मा0 मंत्री ने 03 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व 02 बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया। मा0 मंत्री ने इस अवसर पर बाल विकास पुष्टाहार विभाग के द्वारा लगाये गये स्टॉल का अवलोकन करते हुए प्रशंसा की।
इस अवसर पर पूर्व मा0 सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी, मा0 विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी, मा0 विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्य, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, जिलाधिकरी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह, नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह, अपर नगर मजिस्टेट अविनाश यादव, उप निदेशक दिव्यांगजन अभय कुमार श्रीवास्तव, जिला दिव्यांगजन अधिकारी अशोक कुमार गौतम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवब्रत सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह, सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगणों के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
