मेजा विकास खंड के प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की खुली बैठक में कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा की गई
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा, प्रयागराज। मेजा विकास खंड के प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की खुली बैठक ब्लॉक के सभागार में आयोजित की गई। ब्लॉक प्रमुख गायत्री मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विकास खंड के विभिन्न गांवों में कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा की गई, जो कार्य किसी कारण से छूट गए हैं, उन्हें कराने के लिए चर्चा की गई। कार्यक्रम में भाजपा की पूर्व विधायक नीलम करवरिया को लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित किया। सीएचसी अधीक्षक डॉ शमीम अख्तर ने सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए लोगों से लाभ लेने की बात कही। एडीओ समाज कल्याण मेजा सुशान्त पांडेय ने विकास खंड मेजा के विभिन्न गांवों में समाज कल्याण द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष नित्यानंद उपाध्याय ने भाजपा सरकार के कार्यों की जमकर तारीफ की। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र ने क्षेत्र पंचायत की बैठक में कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा की । कार्यक्रम में भाजपा नेता योगेश शुक्ल ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री की सराहना की। संचालन प्रधान गड़ेवरा अनिल शुक्ल ने किया। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।
